वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने लोगों की निजता और सुरक्षा के बीच के महत्वपूर्ण संतुलन पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिकी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की तीन शाखाएं काम करती हैं.
केरी ने अपने ब्रिटिश समकक्ष विलियम हॉग के साथ हुई मुलाकात के बाद कल संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं और ब्रिटिश विदेश मंत्री दोनों ही अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा और उनकी निजता के बीच के महत्वपूर्ण संतुलन को समझते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की तीन शाखाएं काम करती हैं और सच पूछें तो, इसने किसी का ईमेल नहीं पढ़ा या किसी की बातचीत को नहीं सुना. अपवाद के तौर पर उन्हीं मामलों में यह किया गया, जिनमें उचित सुबूतों के आधार पर अदालत ने ऐसा करने का निर्देश दिया था.’’
इस संवाददाता सम्मेलन में मौजूद ब्रिटिश विदेश मंत्री विलियम हॉग ने एक सवाल के जवाब में बताया कि आज की उनकी बैठक साइबर जासूसी को लेकर जारी चर्चा पर केंद्रित नहीं थी.