कराची: पाकिस्तानी अधिकारियों ने बुधवार को कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी दूतावास के चार अधिकारियों को थोड़ी देर के लिए हिरासत में लिया और फिर उन्हें वापस इस्लामाबाद भेज दिया.
हवाई अड्डा अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पता नहीं क्या हुआ या उन्हें इस्लामाबाद वापस क्यों भेजा गया लेकिन कोई बहस नहीं हुई थी.’’ अमेरिकी दूतावास के एक अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए डान डाट काम से कहा कि दूतावास के चार अधिकारी कराची में अमेरिकी वाणिज्यदूतावास के अधिकारियों से मिलने आज सुबह इस्लामाबाद से कराची पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों ने उनहें शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी और वे इस्लामाबाद लौट आए.