टोरंटो : तीन रुसी सैन्य जेट विमान यूक्रेन के दक्षिणी तट पर काला सागर में नाटो के सैन्य अभ्यास में हिस्सा ले रहे एक कनाडाई नौसैनिक फ्रिगेट के बेहद निकट से गुजरे. रक्षा मंत्री रॉब निकल्सन ने कल कहा कि यह ‘‘अनावश्यक रुप से उकसाने वाला था.’’
निकल्सन ने कहा कि घटना रविवार की है और इससे किसी प्रकार का खतरा नहीं है. इससे उस वक्त क्षेत्र में तनाव बढने का का जोखिम है जब वहां नाजुक युद्ध विराम लागू है. दो रुसी एसयू 24 फेंसर युद्धक जेट विमान और एक टोही विमान कनाडाई फ्रिगेट के बहुत निकट से गुजरे थे.