गाजा सिटी:गाजा में इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में आज दो फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई. यह जानकारी चिकित्सीय सूत्रों से मिली है.
चिकित्सीय सूत्रों के मुताबिक 8 जुलाई को इजराइल की ओर से शुरु हुए हमलों के बाद अब तक कुल 2,136 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं. सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस्राइल ने कल शाम से अब तक 15 हमले किए हैं जबकि आज हमास की ओर से इस्राइल पर कई रॉकेट दागे गए.
ग्रेटर तेल अबीब इलाके में एक रॉकेट को इस्राइल के आयरन डोम वायु रक्षा तंत्र ने नष्ट कर दिया. इस्राइल के युद्धक विमानों ने गाजा सिटी में दो गगनचुंबी इमारतों पर हमले किए.
हमास की सशस्त्र शाखा एज्जेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड्स ने एक बयान में कहा कि उन्होंने 14 और 16 मंजिला इमारतों पर हुए हमलों के जवाब में एक राकेट हईफा पर और चार राकेट तेल अबीब क्षेत्रमें दागे.