इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तर वजीरिस्तान कबाइली इलाके में सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किये गये एक बम विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये.
टीवी समाचार चैनलों की खबरों के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि उत्तर वजीरिस्तान के मुख्य शहर मिरनशाह के पास सड़क किनारे बम लगाकर सुरक्षा बलों के एक काफिले पर हमला किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट से तत्काल तीन सुरक्षाकर्मी मारे गए.किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. अमेरिकी अधिकारी उत्तर वजीरिस्तान को तालिबान और अलकायदा तत्वों की सुरक्षित पनाहगाह बताते हैं.