23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल भारत पहुंचे,रक्षा सौदे पर करेंगे चर्चा

नयी दिल्‍ली: अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल आज तीनदिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गये. उम्‍मीद जतायी जा रही है कि चक हेगल भारतीय राजनीतिक, सैनय नेतृत्‍व पर भारत सरकार के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उनके क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, 20 हजार करोड रुपये के रक्षा सौदों और संयुक्त सैन्य हार्डवेयर विकास परियोजनाओं पर चर्चा करने […]

नयी दिल्‍ली: अमेरिकी रक्षामंत्री चक हेगल आज तीनदिवसीय दौरे पर भारत पहुंच गये. उम्‍मीद जतायी जा रही है कि चक हेगल भारतीय राजनीतिक, सैनय नेतृत्‍व पर भारत सरकार के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही उनके क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति, 20 हजार करोड रुपये के रक्षा सौदों और संयुक्त सैन्य हार्डवेयर विकास परियोजनाओं पर चर्चा करने की भी संभावना है.

भारत रवाना होने से पहले, हेगल ने कहा था कि अमेरिका अवसरों तथा चुनौतियों वाले एशिया प्रशांत क्षेत्र में नये सहयोगी और रिश्ते खोज रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बातचीत के दौरान, दोनों पक्षों के अमेरिकी सैनिकों के जाने के बाद अफगानिस्तान के माहौल सहित क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने की संभावना है.

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि हेगल का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और एयरचीफ मार्शल अरुप साहा से भी मुलाकात का कार्यक्रम है. इन बैठकों में 22 अपाचे लडाकू हेलीकाप्टरों, 15 चिनूक हेलीकाप्टरों, चार पी8 आई पनडुब्बी रोधक युद्धक विमान की खरीद पर चर्चा और खुफिया जानकारी साझा करने का मुद्दा उठने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें