काठमांडूः एक बार फिर नेपाल सार्क शिखर सम्मेलन की तैयारी कर रहा है. इसकी तारीफ भी घोषित कर दी गयी है. सम्मेलन 22 से 27 नवंबर के बीच आयोजित किया जायेगा.विदेश मंत्रालय ने तारीफ की घोषणा करते हुए सार्क सम्मेलन की जानकारी दी. मंत्रालय के सहायक प्रवक्ता भरत राज रेग्मी ने कहा कि हमने शिखर सम्मेलन की तारीखों की घोषणा करने का फैसला लिया है. सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन ) में कूल आठ देश शामिल है. इसमें
अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं. नेपाल इस कार्यक्रम को सफल बनाने की पूरी योजना बना चुके है इसके लिए कुछ समितियों का गठन किया है.
सार्क सम्मेलन की मेजबानी का यह तीसरा मौका है जब नेपाल तैयारियों में जुटा है. इससे पहले 1997 और 2002 में यहां सार्क सम्मेलन हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सार्क सम्मलेन में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है उन्होंने नेपाली संसद को संबोधित करते हुए कहा था कि वह नेपाल से बनी 17 साल की दूरी को खत्म करने का पूरा प्रयास करेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने वादा किया था कि वह एक महीने में वापस आयेंगे उनका इशारा सार्क सम्मेलन की तरफ था