गाजा/यरुशलम. इस्राइल ने भले ही गाजा से अपने सैनिकों की वापसी शुरू कर दी है, लेकिन रविवार को संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल पर उसके ताजा हमले में 10 लोग मारे गये, जबकि 40 लोग घायल हो गये. गाजा पट्टी के दक्षिण में इस विद्यालय में विस्थापित शरणार्थियों ने शरण ले रखी थी. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रलय के प्रवक्ता अशरफ अल किदरा ने बताया कि मिस्र की सीमा से सटे रफाह में संयुक्त राष्ट्र के स्कूल पर हमले में 40 लोग घायल हो गये. इस्राइल रक्षा बल के प्रवक्ता कैप्टन रोनी कप्लान ने कहा कि ऑपरेशन अभी खत्म नहीं हुआ है.
हम अपनी सुरक्षा जरूरतों के हिसाब से सैनिकों का पुनमरूल्यांकन और पुर्नसंगठन कर रहे हैं. उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आतंकी सुरंगों को नष्ट करना इस्राइल की प्राथमिकता है और इस्राइल उसे पूरा किये बगैर नहीं लौटेगा. इसी बीच सेना प्रमुख ने लापता आइडीएफ सेकेंड लेंफ्टिनेंट हदर गोल्डिन के मारे जाने की पुष्टि की. अधिकारियों के मुताबिक, रफा में इस्राइली हमले में एक परिवार के नौ सदस्यों की भी मौत हो गयी.