गाजा: गाजा और इजराइल के बीच 72 घंटे का संघर्ष विराम आज शुरु होने के कुछ ही देर बाद टूट गया तथा इजराइल की भारी गोलाबारी में हमास शासित गाजा में कम से कम 50 लोग मारे गए जबकि फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों के हमले में उसके दो सैनिकों की भी मौत हो गयी तथा एक अन्य का अपहरण होने की आशंका है.
मानवीय संघर्ष विराम आज सुबह शुरु होने के दो घंटे बाद ही टूट गया. गाजा पट्टी में इजराइल और फलस्तीनी आतंकवादी संगठनों के बीच तीन सप्ताह से भी अधिक दिनों से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से संघर्ष विराम हुआ था. फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह से दक्षिण रफा में इजराइल की भारी गोलाबारी में कम से कम 50 लोग मारे गए जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए.
इसके साथ ही संघर्ष में अब तक 1509 फलस्तीनियों ने अपनी जान गंवाई है जिनमें ज्यादातर नागरिक हैं. इन हमलों में 7000 से अधिक लोग घायल हुए. गाजा पर इजराइल हमले में 1509 लोगों की मौत का आंकडा वर्ष 2008-09 में ऑपरेश्न कास्ट लीड में मारे गए लोगों की संख्या से ज्यादा है. आज संघर्ष का 25 वां दिन है. फलस्तीन सेंटर फार ह्यूमन राइट्स के अनुसार ऑपरेश्न कास्ट लीड में 1417 लोग मारे गए थे जो काफी लंबा संघर्ष था और 22 दिनों तक चला था.
इस बीच इस्राइली सेना ने कहा कि उसके दो सैनिक मारे गए और गाजा पट्टी में संभवत: उसके एक अन्य सैनिक का आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया है. संघर्ष में अबतक भारतीय मूल के दो सैनिकों समेत 63 इजराइली सैनिक मारे गए हैं. वर्ष 2008-09 के दौरान दस इजराइली सैनिकों की जान गयी थी. वर्तमान संघर्ष में करीब 400 इजराइली सैनिक घायल हुए हैं. रॉकेट और मोर्टार हमलों में तीन इजराइली नागरिक और एक थाई नागरिक मारा गया.
एक दूसरे पर लगा रहे हैं संघर्षविराम तोडने का आरोप
इजराइली रक्षा बल के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि आतंकवादियों ने एक सैनिक को अगवा कर लिया जो आतंकवादियों द्वारा संघर्षविराम उल्लंघन था. संकरी तटीय पट्टी पर शासन करने वाले हमास ने इजराइली सैनिक के अपहरण की खबर की न तो पुष्टि की और न ही खंडन लेकिन कहा कि अपहरण की इजराइल की घोषणा संघर्षविराम से उसके पीछे हटने का महज एक बहाना है. इस्राइल और हमास ने एक दूसरे पर नाजुक संघर्षविराम को तोडने का आरोप लगाया है.
तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दावे-प्रतिदावे के बीच किसने संघर्षविराम तोडा. इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि एक बार फिर गाजा में हमास और आतंकवादी संगठनों ने संघर्षविराम तोडा जबकि उन्होंने संघर्ष विराम के लिए स्वीकृति दी थी. उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री और संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सामने संघर्षविराम तोडा. इजराइली चैनल 10 ने खबर दी कि एशकोल रिजनल काउंसिल इलाके में आज सुबह दो कोड रेड सायरन बजे. एक खुले क्षेत्र में दो रॉकेट गिरे.
भारत में अमेरिकी विदेश मंत्री ने संघर्षविरामकीबातकही
संघर्षविराम की घोषणा नयी दिल्ली में जारी एक बयान में की गयी थी जहां अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी यात्रा पर हैं. संयुक्त राष्ट्र के पश्चिम एशिया शांति के विशेष संयोजक रॉबर्ट सैरी ने एक बयान में कहा कि इजराइल ने आज सुबह रफा इलाके में आईडीएफ (सेना) लाइन से पहले सुरंग से जुडी एक गंभीर घटना की खबर दी. यदि पुष्टि होती है तो यह मानवीय संघर्षविराम का गंभीर उल्लंघन है और उसकी कडी निंदा होनी चाहिए.
अस्थायी संघर्ष विराम तडके प्रभाव में आया. इससे पहले इजराइल अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र के संयुक्त प्रस्ताव पर राजी हुआ जिन्होंने उसकी अहम मांग पर गौर किया. इजराइल मांग करता रहा है कि संघर्षविराम सौदे में यह शर्त हो कि उसके सैनिकों को 72 घंटे के संघर्षविराम के दौरान गाजा में रहने की अनुमति हो ताकि वे सुरंगों का पता लगा सकें और उन्हें नष्ट कर सकें.
इजराइल के अनुसार इन सुरंगों से आतंकवादी उसकी सीमा में दाखिल हो जाते हैं. पश्चिमी तट पर नियंत्रण रखने वाले फलस्तीन प्राधिकरण के प्रतिनिधि और इजराइली प्रतिनिधिमंडल इस संघर्षविराम को 72 घंटे से आगे बढाने के प्रयास के तहत काहिरा में हैं. हमास और इस्लामिक जिहाद के नेता भी काहिरा की राजधानी में डेरा डाले हुए हैं.