बीजिंग:दक्षिण पश्चिम चीन के अस्थिर इलाके शिनचियांग प्रांत में ईद की पूर्व संध्या पर हुए आतंकी हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत और कई अन्य घायल हुए हैं. यह हमला चाकू और कुल्हाडियों से लैस भीड़ द्वारा किया.
हांगकांग आधारित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने आज एक खबर में बताया कि सोमवार को संदिग्ध उग्यूर उग्रवादियों ने काशगर के यार्कंड या शाशे में स्थित इलिक्सकू टाउनशिप में एक सरकारी कार्यालय और एक पुलिस थाने पर हमला किया जिसके बाद पुलिस ने 22 हमलावरों को मार गिराया और 41 अन्य को गिरफ्तार कर लिया.
खबर के अनुसार हमले में कम से कम 10 नागरिक मारे गए और शुरुआती जांच से पता चला है कि यह एक पूर्वनियोजित आतंकी हमला था. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कल रात अपनी खबर में कहा था कि मुस्लिम आबादी वाले उईगर प्रांत में ईद के दौरान हमले में दर्जनों लोग या तो मारे गए या घायल हो गये. एजेंसी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी थी.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार चाकू और कुल्हाडियों से लैस एक गिरोह ने इलिक्सकू टाउनशिप में एक पुलिस थाने और सरकारी कार्यालयों पर हमला किया.
कुछ हमलावर पास के हुआंगदी टाउनशिप की तरफ गए और नागरिकों पर हमला किया और वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए.बाद में आयी खबर में कहा गया कि उग्रवादियों ने पुलिस का ध्यान दूसरी तरफ मोडने के लिए काशनगर में एक बस का अपहरण कर लिया और उन्हें व्यस्त रखकर दूसरी जगह हमले किए गए.