23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपस में टकरा गयी दो ट्रेनें, कारण बनें चूहे

ट्रेन दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण मानवीय भूल या तकनीकी खराबी हो सकती है. लेकिन अगर किसी जानवर की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो यह खबर चौकाने वाली ही होगी. फ्रांस में इस महीने के शुरुआत में हुई रेल दुर्घटना की वजह चूहों को माना जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में […]

ट्रेन दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण मानवीय भूल या तकनीकी खराबी हो सकती है. लेकिन अगर किसी जानवर की वजह से कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो यह खबर चौकाने वाली ही होगी. फ्रांस में इस महीने के शुरुआत में हुई रेल दुर्घटना की वजह चूहों को माना जा रहा है. हालांकि इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 40 लोगों के घायल होने की खबर है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार फ्रांस की सरकारी रेल कंपनी एसएनसीएफ ने अपनी जांच में पाया है कि चूहों ने सिग्नल के तार चबा डाले जिससे सिग्नल उस समय भी हरा रह गया जब उसे लाल होना चाहिए था. इसी कारण से दो सवारी गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.

सिग्नल की इस छोटी सी गलती के कारण एक बड़ा हादसा हो गया जिस सिग्नल के तार को चूहों ने कुतर डाले उसे ठीक किया जा रहा है. सिग्नल की पिछली जांच जून 2013 में हुई थी.इस तरह की दुर्घटना के कारण फ्रांस की रेल प्रणाली को भी बदनामी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें