यूएन का आग्रह हमास ने ठुकराया. इस्राइल ने फिर शुरू किया सैन्य अभियान1050 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गये, 46 इस्राइलियों की भी मौत एजेंसियां, गाजा/यरुशलमसंघर्ष विराम को मानवीय जरूरतों के लिए 24 घंटे बढ़ाने संबंधी संयुक्त राष्ट्र के आग्रह को हमास द्वारा ठुकराने के बाद इस्राइल ने रविवार को गाजा पर फिर हमले आरंभ कर दिये. पिछले 20 दिनों के संघर्ष में 1,050 से अधिक फिलीस्तीनी और भारतीय मूल के एक जवान समेत 46 इस्राइली सैनिक मारे जा चुके हैं. इस्राइली रक्षा बल ने कहा के हमने गाजा में नागरिकों के कल्याण के लिए मानवीय संघर्ष विराम पर सहमति जतायी थी. इस दौरान हमास ने निरंतर रॉकेट दागे. अब आइडीएफ हवाई, नौसैन्य और जमीनी अभियान फिर से शुरू करने जा रहा है. शनिवार की देर रात इस्राइल ने संघर्ष विराम को 24 घंटे तक के लिए बढ़ा दिया था. कैबिनेट की आपात बैठक के बाद यह यह चेतावनी भी दी कि यदि फिलीस्तीनी समूहों ने किसी भी तरह का उल्लंघन किया, तो सेना उन पर जरूरी कार्रवाई करेगी.संघर्ष विराम वैध नहीं : हमास हमास ने कहा कि गाजा पट्टी से इस्राइली टैंकों की वापसी, निवासियों को उनके घरों तक वापसी योग्य बनाने और शवों को ले जाने वाली एम्बुलेंसों के गाजा में मुक्त गमन की व्यवस्था के बिना किसी भी मानवीय संघर्ष विराम को वैध नहीं माना जायेगा. फिलीस्तीन के गाजा पट्टी सीमा के निकट शनिवार को मोटार्र से की गयी गोलाबारी में भारतीय मूल के 27 वर्षीय इस्राइली सैनिक की मौत हो गयी. अब तक 192 बच्चे की मौत : यूनीसेफइस्राइली सेना ने कहा कि गान यावने कस्बे में भारतीय मूल के सैनिक बराक राफेल डेगोरकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. शनिवार रात उनकी मौत हो गयी. अब तक इस्राइल के 43 सैनिक और तीन नागरिक मारे जा चुके है. इधर, यूनीसेफ ने बताया कि संघर्ष के दौरान 192 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है.
भारतीय मूल के सैनिक की मौत
यूएन का आग्रह हमास ने ठुकराया. इस्राइल ने फिर शुरू किया सैन्य अभियान1050 से अधिक फिलीस्तीनी मारे गये, 46 इस्राइलियों की भी मौत एजेंसियां, गाजा/यरुशलमसंघर्ष विराम को मानवीय जरूरतों के लिए 24 घंटे बढ़ाने संबंधी संयुक्त राष्ट्र के आग्रह को हमास द्वारा ठुकराने के बाद इस्राइल ने रविवार को गाजा पर फिर हमले आरंभ कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement