13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमात उद दावा का दावा, वैदिक के आग्रह पर मिले थे हाफिज

लाहौर : देश के वरिष्‍ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और 26-11 के आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद की मुलाकात को लेकर जमात-उद-दावा ने बयान जारी किया है. जमात ने दोनों के बीच हुई बातचीत के बारे में बयान दिया है. जमात ने दावा किया कि इस मुलाकात में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों और नरेंद्र […]

लाहौर : देश के वरिष्‍ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक और 26-11 के आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता हाफिज सईद की मुलाकात को लेकर जमात-उद-दावा ने बयान जारी किया है. जमात ने दोनों के बीच हुई बातचीत के बारे में बयान दिया है. जमात ने दावा किया कि इस मुलाकात में 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों और नरेंद्र मोदी सरकार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी.

वैदिक और सईद की मुलाकात के दौरान मौजूद रहने का दावा करने वाले जमात के प्रवक्ता याहिया मुजाहिद ने कहा कि वैदिक के कहने पर मुलाकात का आयोजन किया गया था. मुजाहिद ने कहा, उन्होंने इस बारे में चर्चा की कि पाकिस्तान की अदालतों ने भारत द्वारा 26-11 के संबंध में दिये गये सभी सबूतों को किस तरह खारिज कर दिया, भारत को इस मुद्दे पर पाकिस्तान की अदालतों का सम्मान करना चाहिए और भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की सरकार की कार्यशैली पर बातचीत हुई.

* भारत के नेता और मीडिया की संकीर्ण सोच: जमात

जमात प्रमुख सईद से भारतीय पत्रकार की मुलाकात को लेकर भारत की संसद में हुए हंगामे पर प्रतिक्रिया देते हुए बयान में कहा गया है कि यह भारत के नेताओं और मीडिया की संकीर्ण सोच को दर्शाता है. वैदिक ने 2 जुलाई को हाफिज सईद से मुलाकात की थी जो मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में भारत में वांछित है.

मीडिया को जारी बयान में जमात-उद-दावा ने कहा, जो भी हमसे मिलना चाहता है, हम उससे खुले दिल से मिलते हैं, फिर चाहे वह किसी भी देश, मत या धर्म का हो. अफसोस की बात है कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष भारत वरिष्ठ पत्रकार वैदिक की हाफिज सईद से अनौपचारिक मुलाकात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा.

* वैदिक ने मुलाकात के लिए आग्रह किया था

मुजाहिद ने कहा, मैं सईद और वैदिक की मुलाकात के दौरान मौजूद था. उसने कहा कि पहली बार नहीं है कि किसी विदेशी पत्रकार ने सईद से इंटरव्यू के लिए संपर्क किया हो और वैदिक ने ही मुलाकात के लिए आग्रह किया था. मुजाहिद ने कहा, मिस्टर वैदिक ने पूछा कि क्या जमात-उद-दावा मोदी की पाकिस्तान यात्रा के दौरान विरोध करेगा तो हाफिज साहब ने जवाब दिया कि उनकी पार्टी विरोध प्रदर्शन की सियासत में भरोसा नहीं करती. हालांकि वह यात्रा पर अपनी राय पेश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें