पाइप के जरिये फेसबुक पर दोस्तों से शेयर कीजिये 1 जीबी तक की फाइल
कैलीफोर्निया : अब आप फेसबुक पर दोस्तों के साथ 1 जीबी तक की फाइल शेयर कर सकते हैं. एक साल तक केवल इन्विटेशन और बीटा वर्जन के बाद फेसबुक इंटिग्रेटेड ऐप पाइप बुधवार से शुरू हो गया है.
वैसे तो आज ड्रॉप बॉक्स और गूगल ड्राइव जैसे कई ऑप्शंस हैं, जिनसे बड़ी फाइलें शेयर की जा सकती हैं, लेकिन पाइप का सोशल नेटवर्किग साइट से जुड़ना इसे खास बना देता है.
कैसे करेंगे एक्सेस : इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. केवल ड्रैग ऐंड ड्रॉप से फाइल किसी दोस्त को भेजी जा सकती है. पाइप से आप फेसबुक के ऐप सेंटर में जाकर जुड़ सकते हैं. इस ऐप को बर्लिन की कंपनी पाइप ड्रीम टेक्नॉलजीज ने डेवेलप किया है. चूंकि यह आपके फेसबुक अकाउंट से जुड़ा होगा, इसलिए आप इस सोशल नेटवर्किग वेबसाइट पर दोस्तों के साथ रियल टाइम में 1 जीबी तक की फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं.
पाइप अभी सिर्फ डेस्कटॉप कम्प्यूटर पर इस्तेमाल हो सकेगा. इसके मोबाइल वर्जन पर काम चल रहा है. इसका आईओएस वर्जन तैयार हो चुका है, ऐंड्रॉयड वर्जन डेवेलप किया जा रहा है.