काहिरा : मिस्र की एक अदालत ने अपदस्थ इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के 101 समर्थकों को नील डेल्टा शहर में हिंसा करने के मामले में तीन साल की सजा सुनाई है.
सरकारी समाचार एजेंसी मेना के अनुसार मुरसी के 101 समर्थकों को हिंसा के मामले में दोषी पाया गया और फिर उन्हें सजा सुनाई गई. यह हिंसा पिछले साल जुलाई में हुई थी और उसमें 18 लोग घायल हो गए थे.