21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराकी कुर्दों का तेल क्षेत्र पर दावा, विस्फोट में 28 की मौत

किरकुक (इराक): इराक के कुर्दीत क्षेत्र की स्‍थानीय सरकार ने विवादित उत्‍तरी तेल क्षेत्र पर अपना दावा किया है. जिससे जेहादियों के खिलाफ संयुक्‍त मोर्चा के प्रयास को झटका लगा है. वहीं किरकुक प्रांत में हुए दो बम विस्‍फाटों में 28 लोगों की मौत हो गई है. बगदाद और कुर्दों के बीच विवाद बढता जा […]

किरकुक (इराक): इराक के कुर्दीत क्षेत्र की स्‍थानीय सरकार ने विवादित उत्‍तरी तेल क्षेत्र पर अपना दावा किया है. जिससे जेहादियों के खिलाफ संयुक्‍त मोर्चा के प्रयास को झटका लगा है. वहीं किरकुक प्रांत में हुए दो बम विस्‍फाटों में 28 लोगों की मौत हो गई है.

बगदाद और कुर्दों के बीच विवाद बढता जा रहा है और विवादित किरकुक प्रांत में विस्फोट नई सरकार के गठन के प्रयासों की समीक्षा के लिए प्रस्तावित संसद सत्र से दो दिन पहले हुआ है जिसमें ज्यादातर शरणार्थी मारे गए हैं.

गहराते राजनीतिक विवाद और उग्रवादियों के हमले के बीच बगदाद में अमेरिकी दूतावास ने इराकी राजनीतिज्ञों को फटकार लगाते हुए कहा है कि अब और देरी या तनाव में वृद्धि से सिर्फ विद्रोहियों को फायदा पहुंचेगा.

उधर, कुर्दीश क्षेत्रीय सरकार ने कल विवादित उत्तरी तेल क्षेत्र पर नियंत्रण का दावा कर एक और दांव चला है.

इसमें कहा गया है, नियंत्रित कुर्दीश के नए क्षेत्रों में उत्पादन पहले घरेलू बाजार में उत्पादों में आई कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उत्तरी तेल कंपनियों के संघीय स्टाफ को या तो नए प्रबंधन से सहयोग करना होगा या फिर उन्हें जाना पडेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें