लॉस एंजिलिस : ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ स्टार एवं फिल्म में ‘बाइपोलर डिसऑर्डर’ मरीज के रुप में भूमिका निभाने वाले ब्रैडली कूपर ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उप राष्ट्रपति जो. बाइडेन के साथ एक मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन में हिस्सा लिया.
एस शोबिज के मुताबिक 38 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि संबंधित फिल्म में काम करने से पहले वह मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बारे में नहीं जानते थे और इस तरह का रोग उनके लिए ‘‘काल्पनिक विचार’ था.
कूपर ने कहा, ‘‘जब उन्हें ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ में बाइपोलर डिसऑर्डर से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका मिली तो उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कि किसी चीज से परदा उठ गया हो.’’ मानसिक स्वास्थ्य सम्मेलन का आयोजन व्हाइट हाउस में हुआ. इस अवसर पर ओबामा और बाइडेन ने घोषणा की कि सरकार मानसिक बीमारी के बारे में जागरुकता फैलाने के प्रयासों में सहयोग करेगी.