काठमांडू:नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला को प्रथम चरण का फेफड़े का कैंसर है. उनकी शुक्रवार को रेडियोथेरेपी की गयी. फिलहाल, वह अमेरिकी अस्पताल में भरती हैं. कुछ हफ्तों डॉक्टरों को उनके फेफड़े में काले धब्बों का पता लगा था.
इसके बाद से 75 वर्षीय कोइराला न्यू यॉर्क के मेमोरियल स्लोअन केंटरिंग कैंसर सेंटर में भरती हैं. कोइराला जबरदस्त धूम्रपान के आदी रहे हैं और सात साल पहले उनको जीभ का कैंसर हो चुका है. हालांकि, उसका इलाज हो गया था.
प्रधानमंत्री के निजी डॉक्टर योगी के मुताबिक, ऑपरेशन विकल्प नहीं था, क्योंकि प्रधानमंत्री क्रोनिक ब्रोन्काइटिस से पीड़ित हैं. हम उम्मीद करते हैं कि 10-12 दिन के उपचार के बाद वह न्यूयॉर्क छोड़ देंगे.