मेलबर्न : एक भारतीय उद्यमी ने दावा किया है कि दो लोगों ने उसके परिवार को नस्ली आधार पर गालियां दीं और उनपर थूका. ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड राज्य के इप्सविच इलाके में बने इंडियन महफिल नामक रेस्तरां के मालिक, राज शर्मा, उनकी पत्नी और दो बच्चों को उनके रेस्तरां के बाहर दो लोगों ने नस्ली आधार पर गालियां दीं और उनके उपर थूक दिया.
इप्सविच सिटी काउंसिल सेफ सिटी प्रोग्राम और पुलिस ने हमले के दो संदिग्धों की पहचान कर ली. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया और उसपर सार्वजनिक उत्पात अपराध का आरोप लगाया गया. क्वींसलैंड टाईम्स की खबर के अनुसार, 22 वर्षीय युवा को परिवार पर हमले के लिए गिरफ्तार किया गया है और इन्हें 16 जुलाई को अदालत में पेश किया जाना है. इस व्यक्ति को बाद में घर में ही नजरबंद रहने के आधार पर जमानत दे दी गई. दूसरे व्यक्ति को उल्लंघन नोटिस जारी कर दिया गया है.
इप्सविच काउंसिलर एंड्रियू एंटोनियोली का कार्यालय इंडियन महफिल वाली सडक के दूसरी ओर ही है. उन्होंने कहा कि यह हमला अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि ये नियमित रुप से चर्च गार्डन से प्रताडना का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, नस्लीय भेदभाव, भाषा और प्रताडना के नजरिए से यह घटना बेहद व्यथित करने वाली है. शर्मा ने कहा कि तीन लोग सेंट पॉल चर्च के निकट पहाडी पर बैठे थे और उन्होंने इंडियन महफिल के बाहर बने बरामदे में बैठे उनके परिवार पर नस्ली टिप्पणियां शुरु कर दीं.
उन्होंने ऐसे हमले रेस्तरां के उस कर्मचारी पर शुरु कर दिए, जो बाहर गया था. इसके बाद वहां से गुजरते एक व्यक्ति ने बीच-बचाव की कोशिश की तो वे उसपर हमले बोलना शुरु हो गए. शर्मा ने कहा, मैं अपनी पत्नी और बच्चों को सीधे अंदर ले गया और मैंने पुलिस को बुला लिया.
आगे उन्होंने बताया, समूह में से एक व्यक्ति रेस्तरां के अंदर आया और उसने जोर-जोर से गालियां देना जारी रखा और शर्मा परिवार पर थूक दिया. उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारियों, सिर्फ भारतीय मूल के कर्मचारियों, पर नियमित रुप से हमले होते रहते हैं. सप्ताह में एक बार तो ऐसे हमले हो ही जाते हैं. शर्मा ने कहा, यह आम तौर पर होता है. पहले यह रात में होता था. अब यह दिन की रोशनी में हुआ है.