ढाका : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को क्रीम कलर की साड़ी भेंट की वहीं हसीना ने बदले में भारतीय नेता को बांग्लादेश की प्रसिद्ध जामदानी साड़ी तोहफे में दी. करीब एक महीना पहले विदेश मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद सुषमा स्वराज की अकेले यह पहली विदेश यात्रा है.
उन्होंने हसीना से मुलाकात की. सामान्य शिष्टाचार से हटते हुए हसीना ने अपने कार्यालय के रिसेप्शन पर ही उनकी अगवानी की. हसीना गर्मजोशी से सुषमा से गले मिलीं. विदेश मंत्री ने खुद से चुनी गयी साड़ी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री को भेंट की. इसके बाद हसीना ने स्वराज को तोहफे में जामदानी साड़ी दी.
यह घटनाक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शॉल कूटनीति के बाद हुआ है. पिछले महीने अपने शपथ ग्रहण समारोह में मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को उनकी मां के लिए शॉल भेंट की थी. शरीफ ने बदले में भारतीय प्रधानमंत्री की मां के लिए साडी भेंट की थी.