वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यूक्रेन की स्थिति से काफी चिंतित हैं. इस संबंध में उन्होंने रुसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत भी की है. अपने रुसी समकक्ष से ओबामा ने यूक्रेन में शांति स्थापित करने और वहां तनाव को कम करने में सहयोग करने के लिए कहा है.
प्रेस सचिव जोश अर्नस्ट ने कल कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने राष्ट्रपति पुतिन से बात करके एक बार फिर उनसे अपील की है कि वे सीमा पार हथियार-सामग्री के इस्तेमाल की अनुमति देने और यूक्रेन की स्थिति को और अधिक अस्थिर करने वाले आतंकियों एवं अलगाववादियों को समर्थन देने के बजाय शांति को समर्थन दें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि हमारा मानना है कि एक कूटनीतिक हल अभी भी संभव है लेकिन यदि हमें स्थितियों को शांत करने के लिए ठोस कदम उठते हुए नहीं दिखते हैं तो रुस को अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी.’’
उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों के प्रमुख, जब हाल ही में नोरमेंडी में थे, तो उनके पास इस स्थिति पर बात करने का अवसर था. दोनों के बीच कई बार फोन पर बातचीत भी हुई, जिसके बाद ये यूक्रेन में स्थिरता लाने पर बात करने के लिए राजी हुए.