21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्विस बैंक खाते: भारत 58वें स्थान पर, ब्रिटेन शीर्ष पर

ज्यूरिख: स्विस बैंकों में पडे विदेशी धन के लिहाज से भारत 58वें पायदान पर आ गया है. हालांकि स्विटजरलैंड के बैंकों में पडे 1600 अरब डालर की कुल वैश्विक संपत्ति में भारतीयों से संबंधित जमा राशि का हिस्सा महज 0.15 प्रतिशत है. ब्रिटेन इसमें पहले स्थान पर है और उसकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत के करीब […]

ज्यूरिख: स्विस बैंकों में पडे विदेशी धन के लिहाज से भारत 58वें पायदान पर आ गया है. हालांकि स्विटजरलैंड के बैंकों में पडे 1600 अरब डालर की कुल वैश्विक संपत्ति में भारतीयों से संबंधित जमा राशि का हिस्सा महज 0.15 प्रतिशत है.

ब्रिटेन इसमें पहले स्थान पर है और उसकी हिस्सेदारी 20 प्रतिशत के करीब है. उसके बाद अमेरिका, वेस्ट इंडीज, जर्मनी तथा गुअर्नसे का नाम है.स्विस बैंकों में भारतीयों के काले धन को ले कर जारी बहस के बीच स्विट्जरलैंड के सेंट्रल बैंकिंग प्राधिकरण एसएनबी द्वारा जारी आंकडों के अनुसार 2013 के दौरान स्विस बैंकों में रखा भारतीय धन 43 प्रतिशत बढकर 14,000 करोड रपये के करीब (2.03 अरब स्विस फ्रैंक) हो गया और राशि की दृष्टि से भारत 58वें स्थान पर आ गया. 2012 में देश 70वें स्थान पर था.

भारत अब इस सूची में पाकिस्तान (69वें) स्थान पर है जो एक साल पहले 74वें स्थान पर था. 2012 में स्विस बैंकों में पाकिस्तान के लोगों का 1.44 अरब स्विस फ्रैंक पडा जमा था वह 2013 में घटकर 1.23 अरब स्विस फ्रैंक हो गया. चीन चार स्थान गिर कर 30वें पायदा पर आ गया है. उभरती अर्थव्यवस्थाओं में ब्राजील, रुस तथा दक्षिण अफ्रीका के लोगों की जमाराशि भी भारत से उपर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें