इस्लामाबाद : पाकिस्तानी लडाकू विमानों ने आज तडके देश के हिंसाग्रस्त उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में हमले किये जिनमें कम से कम 105 आतंकवादी मारे गये. इनमें अधिकतर उजबेकिस्तान मूल के आतंकी थे और कराची हवाईअड्डे पर हुए हमले का मुख्य साजिशकर्ता भी शामिल था.
तडके उत्तरी वजीरिस्तान में देगापन और दत्ता खेल इलाके में हवाई हमलों में उज्बेक आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया. सेना ने एक बयान में कहा कि हमलों की जगहों पर विदेशी और स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी की पुष्ट खबरें मिली हैं. ये आतंकवादी कराची हवाईअड्डे पर हमले से जुडे थे.
सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार, सटीक और लक्षित हवाई हमले के परिणामस्वरुप उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी ने आठ आंतकवादी ठिकानों को नष्ट किया है जिसमें 105 आतंकवादी मारे गए हैं. मारे गये आतंकवादियों में से अधिकतर उजबेक थे. सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि अभियान में कराची हवाई अड्डे पर हमले का उजबेक सरगना भी मारा गया है.
इन ताजा हवाई हमलों से करीब एक हफ्ते पहले 10 उजबेक आतंकवादियों ने कराची में जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला किया था. हमलावरों को खदेडने के लिए करीब 13 घंटे तक चली कार्रवाई में 10 आतंकवादियों सहित 37 लोग मारे गए थे.
हवाईअड्डे पर हमले की घटना के बाद पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए दबाव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पाकिस्तानी जेट विमानों ने उत्तरी वजीरिस्तान कबायली इलाके में उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था जिससे कम से कम 25 उग्रवादी मारे गए थे.