केनेबंकपोर्ट (अमेरिका) : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज एच डब्ल्यू बुश भले ही अब अपने पैरों पर नहीं चल सकते, लेकिन पांच साल पहले उन्होंने अपने 90वें जन्मदिन के मौके पर विमान से पैराशूट की मदद से कूदने का जो संकल्प लिया था उसे आज पूरा कर लिया. बुश का जन्मदिन 12 जुन को था.
देश के 41वें राष्ट्रपति रहे बुश ने ट्विटर पर कहा, शानदार दिन है. पैराशूट के साथ कूदने के लिए पर्याप्त अच्छा. प्रवक्ता जिम मैकग्राथ ने कहा कि बुश मैने तट पर अपने घर के पास सेना की पैराशूट टीम के एक सेवानिवृत्त सदस्य के साथ हेलीकाप्टर से कूदना चाहते थे. इस घोषणा को अंतिम समय तक गुप्त रखा गया ताकि बुश को मन बदलने का मौका दिया जा सके.