लंदन : लिसेस्टर में अपने घर में टीवी देखने के दौरान अंगूर गले में अटकने से भारतीय मूल के दो वर्ष के शिशु की मौत हो गयी. आज यह बात अदालत को बतायी गयी. जेनिल शर्मा 24 फरवरी को लिसेस्टर के बेलग्रेव के वांड स्टरीट स्थित अपने घर के लाउंज में टीवी देखते हुए अपना पसंदीदा फल अंगूर खा रहा था. हादसा उसी दौरान हुआ.
मयूर शर्मा और कुर्ति के इकलौते बेटे जेनिल को लिसेस्टर रॉयल इंफर्मरी में बचाने का प्रयास किया गया लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली. लिसेस्टर मर्करी की खबर के अनुसार, बेटे की मौत की जांच के मामले में शर्मा दंपति कल लिसेस्टर टाउन हॉल आए हुए थे. इस मामले की सुनवायी में उन्होंने एक गुजराती दुभाषिए की मदद से हिस्सा लिया.