23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय मूल के बच्‍चे ने अमेरिका में रचा इतिहास

लॉस एंजिलिस : भारतीय मूल का 10 वर्षीय एक प्रतिभाशाली बच्चा घर पर ही पढ़ते हुए सबसे कम उम्र में अमेरिका में ग्रेजुएट हाईस्कूल करने वाला बन गया है. कैलिफोर्निया के सकरामेंटो का निवासी तनिष्क अब्राहम ने रविवार को कैलिफोर्निया ऑटो म्यूजियम में एक समारोह में अपना हाई स्कूल डिप्लोमा प्राप्त किया. सात साल की […]

लॉस एंजिलिस : भारतीय मूल का 10 वर्षीय एक प्रतिभाशाली बच्चा घर पर ही पढ़ते हुए सबसे कम उम्र में अमेरिका में ग्रेजुएट हाईस्कूल करने वाला बन गया है. कैलिफोर्निया के सकरामेंटो का निवासी तनिष्क अब्राहम ने रविवार को कैलिफोर्निया ऑटो म्यूजियम में एक समारोह में अपना हाई स्कूल डिप्लोमा प्राप्त किया.

सात साल की उम्र से घर पर ही पढ़ाई कर रहा अब्राहम मार्च में राज्य की परीक्षा में सफल हुआ था जिससे उसे अपना डिप्लोमा हासिल करने के लिए पर्याप्त अकादमिक योग्यता प्राप्त हो गयी. अब्राहम ने कहा, नौकरशाही की वजह से यह आसान नहीं था, लेकिन इसके लिए मैंने काफी कठिन मेहनत की और मैं खुश हूं कि आखिरकार मैं सफल रहा.

अब्राहम ने एसएटी में अच्छे अंक प्राप्त किये और कम्युनिटी कॉलेज कक्षाएं कर रहा है. उसने कहा मैं अगले सेमेस्टर तक अपना कम्युनिटी कॉलेज कार्यक्रम खत्म कर रहा हूं और फिर मेरे पास डिग्री होगी जिसके बाद मैं विश्वविद्यालय जाउंगा. अमेरिका में ग्रेजुएट हाई स्कूल करने वाला सबसे युवा बनने के बाद अब्राहम ने कहा, मेरा लक्ष्य विज्ञान पढकर वैज्ञानिक या डॉक्टर बनना होगा लेकिन मैं राष्ट्रपति भी बनना चाहूंगा. अब्राहम चार साल की उम्र में ही उंचे बौद्धिक क्षमता (आइक्यू) के साथ एक अंतरराष्ट्रीय सोसाइटी मेनसा का सदस्य बन गया. अब्राहम को राष्ट्रपति बराक ओबामा से एक पत्र मिला है जिसमें उसकी उपलब्धियों के लिए सराहना की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें