रियाद: सउदी अरब में तीन भारतीय शिक्षकों को प्राइवेट ट्यूशन पढाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है. देश में यह कार्य गैरकानूनी और दंडनीय अपराध है.अरब न्यूज की खबर के मुताबिक रियाद पुलिस ने तीन भारतीय शिक्षकों के घरों में छापा मारा जो यहां इंटरनेशनल इंडियन स्कूल में नियुक्त थे. उन्होंने पाया कि वहां छात्र ट्यूशन पढने के लिए एकत्र हुए हैं.
कर्नाटक के महबूब पाशा, तमिलनाडु के मोहम्मद रिफाफी और उत्तर प्रदेश के तौहीद अहमद सिद्दिकी को तारहील जेल भेज दिया गया. स्कूल के जन संपर्क अधिकारी से शिक्षकों को जमानत पर रिहा कराने को कहा है.