सुलेमानियाः इराक में आज एक कुर्दिश राजनीतिक पार्टी और सुरक्षा बल के दफ्तरों के पास कार बम विस्फोट के बाद आत्मघाती हमला कर दिया गया जिसमें 10 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस कप्तान फरहाद रिफत ने बताया कि बगदाद के उत्तर में जलावला में हुए विस्फोटों में 40 लोग जख्मी हो गये.रिफत ने बताया कि कार बम विस्फोट राष्ट्रपति जलाल तालाबानी की पेट्रियोटिक यूनियन ऑफ कुर्दिस्तान (पीयूके) के एक दफ्तर के तथा एक कुर्दिश सुरक्षा बल की इमारत के करीब हुआ.
जैसे ही आपात कर्मचारी मौके पर पहुंचे, आत्मघाती हमलावर पीयूके के दफ्तर में घुस गया और उसने विस्फोटों को अंजाम दिया. हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी संगठन ने नहीं ली है लेकिन इराक में आत्मघाती बम हमले सुन्नी मुस्लिम उग्रवादियों द्वारा किये जाते रहे हैं.इराक में 2006-07 के बाद से हिंसा अपने चरम पर है. उन सालों में देश के शिया बहुसंख्यक समुदाय और सुन्नी अरब अल्पसंख्यक लोगों के बीच संघर्ष में हजारों लोग मारे गये थे.संयुक्त राष्ट्र और सरकार द्वारा अलग से एकत्रित आंकडों के अनुसार पिछले महीने 900 से अधिक लोग मारे गये. एएफपी के आंकडों के अनुसार इस साल अब तक 4,500 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.