मोसुल:इराक के उत्तरी निनेवेह प्रांत में दो आत्मघाती बम विस्फोटों तथा सुरक्षा बलों एवं आतंकवादियों के बीच संघर्ष में 36 लोगों की मौत हो गयी. प्रांतीय राजधानी मोसुल के पूर्व स्थित अल मुवफ्फिकिया गांव में दो आत्मघाती बम हमलावरों ने विस्फोट किये. इन धमाकों में चार लोगों की मौत हो गयी.
ये धमाके शबाक अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बना कर किये गये. शबाक समुदाय के लोग शिया इसलाम तथा स्थानीय मान्यताओं में यकीन करते हैं. प्रांत के दूसरे इलाकों में सुरक्षा बलों तथा चरमपंथियों के बीच संघर्ष तथा हिंसा में 32 लोग मारे गये.