कीव: यूक्रेन के गृहमंत्री के सहायक ने बताया कि रुस के साथ लगने वाली सीमा पर सरकारी जवानों के साथ हुए संघर्ष में 15 रुस समर्थक विद्रोही मारे गए.कल एक टीवी शो पर बोलते हुए एंतोन हेराशेंको ने कहा कि यूक्रेन के सीमा सुरक्षा बल का कुछ हथियारबंद लोगों से संघर्ष हुआ जो रुस से एक थलसेना वाहन में छिपकर पूर्वी यूक्रेन के मैरय्निव्का गांव में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे थे.
हेराशेंको ने बताया के सीमा पर यूक्रेन की तरफ सैकडों विद्रोही हमलावरों का समर्थन कर रहे थे. उन्होंने बताया कि यूक्रेन की सेना के पांच जवान घायल हुए हैं और 15 विद्रोयिहयों को मार गिराया गया है. उनके शव नजदीक के शहर पहुंचाए गए हैं.