बीजिंग : दक्षिण पश्चिम चीन में आज एक कोयला खान दुर्घटना में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई. शहर के सुरक्षा निरीक्षण प्राधिकरण के मुताबिक यह दुर्घटना वाशेंग जिला के यांशीतई कोयला खान में हुई.
शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक दुर्घटना के वक्त खान में कुल 28 मजदूर काम कर रहे थे. उनमें से पांच सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. वहीं, एक अन्य घटना में उत्तर चीन के हेबेई प्रांत में फंसे सभी पांच खनिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस खान में पानी भर गया था.