काठमांडो: नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कुमार कोइराला चीन-दक्षिण एशिया प्रदर्शनी के द्वितीय संस्करण में भाग लेने के लिए 5 जून को चीन रवाना होंगे.भारत के बाद कोइराला की यह दूसरी आधिकारिक विदेश यात्र होगी. कोइरला ने प्रधानमंत्री के रुप में पिछले हफ्ते भारत की यात्र की थी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया था.
नेपाली प्रधानमंत्री चीन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्रलय तथा युन्नान प्रांतीय सरकार द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित की जाने वाली इस प्रदर्शनी के 6 जून को होने वाले उद्घाटन सत्र में विशेष अतिथि होंगे. प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार दिनेश भट्टाराई ने कहा कि कोइराला एक रात कुनमिंग में रुकने के बाद अगले दिन काठमांडो लौट आयेंगे.
नेपाल का चयन इस आयोजन में ‘‘सम्मानित देश’’ के रुप में किया गया है जहां कोइराला नेपाली मंडप का उद्घाटन करेंगे और मुख्य भाषण देंगे. यह व्यापार प्रदर्शनी 6 से 10 जून तक कुनमिंग में आयोजित होगी और इससे चीन के साथ नेपाल के व्यापार संबंधों को प्रोत्साहन मिलेगा.