लंदन:ब्रिटिश संसद जल्दी ही दिवाली और ईद के दिन छुट्टी देने के संबंध में अनुरोध पर विचार कर सकता है, क्योंकि त्योहारों के मौके पर अवकाश चाहने के संबंध में 1,19,500 लोग ऑनलाइन याचिका पर हस्ताक्षर कर चुके हैं.
वर्ष 2011 में शुरू की गयी ई-याचिका योजना के नियमों के तहत यदि एक लाख हस्ताक्षर हो जायें, तो उसे ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में बहस के लिए चुना जा सकता है. इस चर्चा से विवाद भी पैदा हो सकता है, क्योंकि यह ब्रिटेन में पहली गैर ईसाई धार्मिक छुट्टियां होंगी. इन्हें मंजूरी मिलने के बाद अन्य धर्मो को माननेवाले भी ऐसे अवकाश की मांग उठा सकते हैं.