लाहौर : पच्चीस साल की गर्भवती महिला की पत्थर मारमारकर झूठी शान की खातिर हत्या मामले की जांच कर रही पाकिस्तानी पुलिस ने आज महिला के चाचा सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने पुलिस को फरजाना की हत्या मामले में शामिल लोगों को पकडने के लिए 24 घंटे का समय दिया था. अपने पसंद के व्यक्ति से शादी करने पर 27 मई को फरजाना की लाहौर उच्च न्यायालय के सामने हत्या कर दी गई थी.
लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने फरजाना परवीन के चाचा तथा तीन चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है और उसके दो भाइयों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा लाहौर पुलिस को दी गई समयसीमा में आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं.’’ पुलिस ने मुख्यमंत्री शाहबाज के निर्देश पर प्राथमिकी में आतंकवाद निरेाधक कानून के प्रावधानों को इस्तेमाल किया.
इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या अब पांच हो गई है क्योंकि फरजाना के पिता को पहले ही हिरासत में लिया जा चुका है. तीन महीने से गर्भवती फरजाना अपने पति मुहम्मद इकबाल :45: के बचाव में गवाही देने अदालत गई थी. इकबाल पर फरजाना का अपहरण करके उससे जबरन शादी करने का आरोप था. लाहौर उच्च न्यायालय के बाहर फरजाना पर उसके पिता और भाइयों सहित उसके परिवार के 20 सदस्यों ने डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया था.