ढाका : उत्तर-पश्चिमी बांग्लादेश के नाओगांव जिले के एक गांव के बाजार में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा अन्य जख्मी हो गए हैं. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने टीवी चैनल को बताया, बिजली सरस्वतीपुर हाट (गांव का स्थानीय बाजार) पर गिरी जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.
खबरों के अनुसार घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां के डॉक्टरों का कहना है कि उनमें से कुछ गंभीर रुप से जले हुए हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. उनमें से कुछ को बचाया जाना मुश्किल है.