ट्यूनिस : पश्चिम-मध्य कैसेराइन क्षेत्र के गृह मंत्री के आवास पर हुये एक आतंकवादी हमले में ट्यूनीशिया के चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.
मंत्री के एक प्रवक्ता मोहम्मद अली आरौई ने बताया कलाश्निकोव रायफलों से किये गये एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी मारे गये और अन्य घायल हो गए. प्रवक्ता ने बताया कि यह हमला कैसेराइन के गृह मंत्री के आवास को निशाना बना कर किया गया.