ढाका : बांग्लादेश में एक महिला ने काफी समय से उसका कथित रुप से पीछा कर रहे एक व्यक्ति पर तेजाब फेंक दिया. मीडिया में आई एक खबर में आज कहा गया कि उत्तरपश्चिमी ठाकुरगांव जिले के एक गांव से पुलिस ने इस महिला को बाद में गिरफ्तार कर लिया.
‘बीडीन्यूज24 डाट काम’ ने खबर दी कि व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय खाइदमुल इस्लाम के रुप में हुई जो पेशे से कृषि उत्पादों का कारोबारी था और कल तेजाब हमले के बाद वह एक अस्पताल में भर्ती है. गिरफ्तार महिला का कहना है कि यह व्यक्ति काफी समय से मेरा पीछा कर रहा था.