पेशावर : उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में एक ट्रक सडक से फिसलकर नदी में जा गिरा, जिससे ट्रक में सवार पांच महिलाओं और 10 बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई.
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कलाम के पास स्वात नदी में यात्रियों से भरा यह ट्रक गिरा. इस दुर्घटना में कम से कम आठ लोग जख्मी हुए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘दुर्घटना के शिकार सभी लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.’’
बचाव दल मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान में सडक दुर्घटनाएं अकसर होती हैं. ज्यादातर दुर्घटनाओं की वजह लापरवाही से वाहन चलना, खराब सडकें और दोषपूर्ण वाहन होते हैं.