डकार : माली के उत्तरी रेगिस्तानी शहर किडल में सशस्त्र विद्रोहियों के साथ हाल में हुये संघर्ष में लगभग 50 सैनिक मारे गये हैं. माली के रक्षा मंत्री सौमेयलोय बौबेये मैगा ने कल जन प्रसारण ओआरटीएम को बताया कि दुर्भाग्यवश लगभग 50 सैनिक मारे गये हैं और 48 घायल हो गये हैं. हम लोगों को विद्रोहियों के मारे जाने की खबर नहीं है लेकिन हम लोग जानते हैं कि वहां भी लोग हताहत हुए हैं.
तुअरेग के अलगाववादी नेशनल मूवमेंट फॉर द लिबरेशन ऑफ अजवाड (एमएनएलए) सहित सशस्त्र समूहों ने पिछले सप्ताह पूरे उत्तरी रेगिस्तान में माली की सेना पर घातक हमला किया था. मैगा ने इस बात से इंकार किया कि विद्रोहियों ने मेनाका पर कब्जा कर लिया है.
उन्होंने कहा कि किडल के अलावा हम लोगों ने किडल क्षेत्र के अपने सभी ठिकानों टेसलिट, अगुएलहोक और मेनाका में गावो क्षेत्र, अनसोंगो, अलमौस्टरात पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.