कोलंबो: श्रीलंका के मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते कोलंबो भारत को गुमराह नहीं कर सकेगा जैसे वह कांग्रेस नीत सरकार के समय किया करता था.यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के महासचिव टीसा अटानायके ने कैंडी जिले में एक सभा में कल कहा कि भाजपा नेता मोदी की जीत के साथ ही भारत को गुमराह करने के युग का अंत हो गया.
उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका ने बडे पैमाने पर डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार को गुमराह किया. अब यह खत्म हो गया है. श्री मोदी एक ताकतवर नेता हैं जिन्होंने खुद अपनी शक्ति का आधार तैयार किया है.’’ यूएनपी नेता ने कहा कि श्रीलंका कांग्रेस नीत सरकार के सामने किए गए वादे को पूरा करने में नाकाम रही है और यही वजह है कि दिल्ली में संप्रग सरकार के समय दोनों देशों के बीच रिश्ते काफी कमजोर हो गए थे.