मनीला : वियतनाम के प्रधानमंत्री ने आज कहा कि उनका देश चीन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा है, जिसने इस महीने की शुरुआत में विवादित जलक्षेत्र में तेल रिग तैनात किया था. इस घटना के बाद वियतनाम में चीन विरोधी दंगे भडक उठे और क्षेत्र में दोनों देशों के पोतों के बीच तनाव व्याप्त हो गया.
एपी द्वारा भेजे गए सवालों में से एक सवाल के लिखित जवाब में प्रधानमंत्री नुएन तान डंग ने कहा कि वियतनाम मजबूती से अपने जलक्षेत्रों की हिफाजत करेगा, लेकिन सैन्य कार्रवाई तब तक नहीं करेगा जब तक कि आत्मरक्षा में कार्रवाई के लिए मजबूर नहीं किया जाता.
चीन के साथ अपने क्षेत्रीय तनाव पर मनीला में अपने फिलीपीनी समकक्ष से बात करने वाले डंग ने कहा, दूसरे देशों की तरह वियतनाम अंतरराष्ट्रीय कानून के हिसाब से कानूनी कार्रवाई सहित बचाव में कई विकल्पों पर विचार कर रहा है. डंग ने इसका खुलासा नहीं किया कि हनोई किस तरह के कानूनी विकल्प पर विचार कर रहा है.