संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में नाइजीरिया की राजदूत ने कहा है कि उन्हें सुरक्षा परिषद द्वारा बोको हरम को आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने और अलकायदा से जुडे इन आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की उम्मीद है. बोको हरम लगातार घातक हमले करता रहा है और हाल ही में उसने 300 स्कूली छात्राओं को अगवा कर लिया था.
राजदूत यू जॉय ओवू ने कल संवाददाताओं की मौजूदगी में कहा, मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई आपत्ति होगी. नाइजीरिया दो साल के लिए परिषद का सदस्य बना है. उन्होंने अलकायदा पर प्रतिबंधों की निगरानी करने वाली समिति से बोको हरम को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में डालने को कहा, ताकि उसकी हथियार खरीद पर प्रतिबंध लग सके और संपत्तियों को जब्त किया जा सके.यदि परिषद के 14 अन्य सदस्यों में से आज दोपहर की समयसीमा तक कोई आपत्ति व्यक्त नहीं करता है तो बोको हरम को अलकायदा से संबंधित प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया जाए.