लागोस : नाइजीरिया की राहत एजेंसी ने कहा है कि जोस शहर में हुये एक कार बम विस्फोट में कम से कम 118 लोग मारे गये हैं और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. राष्ट्रीय आपात प्रबंधन एजेंसी (एनईएमए) के समन्वयक मोहम्मद अब्दुलसलाम ने बताया अभी तक 118 लोगों के शव मिले हैं. उन्होंने बताया कि विस्फोट में ढह गये मकानों के मलबे से और शव मिल सकते हैं.
अब्दुलसलाम ने बताया कि इस दोहरे विस्फोट में 56 लोग घायल हो गये हैं. सेना ने बताया कि एक ट्रक और एक मिनी बस में विस्फोटक उपकरण (आइइडी) छिपा कर रखे गये थे और 20 मिनट के अंतराल में उनमें विस्फोट हुआ.
जोस प्लैट्यू राज्य की राजधानी है. राज्य के पुलिस आयुक्त क्रिस ओल्कपे ने पूर्व में संवाददाताओं को बताया था कि 46 लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हुए हैं. बाद में उन्होंने कहा कि वह मुर्दाघर में रखे 46 शवों के बारे में कह रहे थे. और शव मिलने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.