वाशिंगटन: भारत के साथ अपने रिश्ते को अति महत्वपूर्ण बताते हुए अमेरिका ने कहा कि वह रणनीतिक संबंधों और सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली नई सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.
अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी ने कहा, ‘‘अमेरिका साझा समृद्धि को प्रोत्साहित करने और हमारी सुरक्षा को मजबूत करने के इरादे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नई सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है.’’
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र के बीच मित्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमारे रणनीतिक संबंधों में अमेरिका की गहरी भागीदारी है. हम समान मूल्यों, साझा लोकतांत्रिक परंपराओं और हमारी जनता के बीच संबंध जोडने पर आधारित हमारी साङोदारी को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं.’’ कैरी ने भारत के ऐतिहासिक लोकसभा चुनावों में भाजपा की शानदार जीत पर पार्टी को बधाई दी और प्रधानमंत्री नियुक्त किये जाने पर मोदी को शुभकामना दी.
कैरी ने कहा कि वह जल्दी भारत की यात्र के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मैं भारत जाता हूं तो आपकी संस्कृति की गूंज से, आपके युवाओं की उर्जा से और आपकी लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती से प्रभावित हो जाता हूं. मैं जल्दी भारत यात्र के बारे में सोच रहा हूं और प्रधानमंत्री मोदी को यथासंभव जल्दी अवसर मिलने पर अमेरिका यात्र के लिए राष्ट्रपति बराक ओबामा का निमंत्रण देना चाहता हूं.’’