न्यूयॉक: खुशखबरी! वर्ष 2017 तक उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में आने वाली है. अमेरिका की एक कंपनी ने उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में उतारने की योजना बनायी है. दस फीट की ऊंचाई पर यह 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगी.
कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि वह एयरो-एक्स होवर बाइक वर्ष 2017 में बाजार में उतारेगी. इस बाइक की कीमत 85 हजार डॉलर (करीब 49.7 लाख रुपये) होगी. कंपनी ने बाइक की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. बाइक में पहियों की जगह कार्बन फाइबर रोटर्स लगाए गए हैं, जिसकी मदद से एयरो-एक्स बिना रनवे के उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम होंगे. कंपनी के अधिकारी ने बताया, एक दो दिन की ट्रेनिंग के बाद कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से चला सकेगा. बाइक का वजन 356 किलो है. एक बार ईंधन भरने के बाद यह 75 मिनट तक उड़ सकती है.