23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी! बाजार में जल्‍द आने वाली है, उड़ने वाली मोटरसाइकिल

न्‍यूयॉक: खुशखबरी! वर्ष 2017 तक उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में आने वाली है. अमेरिका की एक कंपनी ने उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में उतारने की योजना बनायी है. दस फीट की ऊंचाई पर यह 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगी. कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि वह एयरो-एक्स होवर बाइक […]

न्‍यूयॉक: खुशखबरी! वर्ष 2017 तक उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में आने वाली है. अमेरिका की एक कंपनी ने उड़ने वाली मोटरसाइकिल बाजार में उतारने की योजना बनायी है. दस फीट की ऊंचाई पर यह 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकेगी.

कैलिफोर्निया स्थित कंपनी ने घोषणा की है कि वह एयरो-एक्स होवर बाइक वर्ष 2017 में बाजार में उतारेगी. इस बाइक की कीमत 85 हजार डॉलर (करीब 49.7 लाख रुपये) होगी. कंपनी ने बाइक की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है. बाइक में पहियों की जगह कार्बन फाइबर रोटर्स लगाए गए हैं, जिसकी मदद से एयरो-एक्स बिना रनवे के उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम होंगे. कंपनी के अधिकारी ने बताया, एक दो दिन की ट्रेनिंग के बाद कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से चला सकेगा. बाइक का वजन 356 किलो है. एक बार ईंधन भरने के बाद यह 75 मिनट तक उड़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें