कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने भारतीय लोकसभा चुनावों में भाजपा की बडी जीत के लिए नरेन्द्र मोदी को बधाई दी और उन्हें राजकीय दौरे पर आमंत्रित किया.
राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोहन समरनायके ने बताया कि राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद के भाजपा उम्मीदवार मोदी को उनकी शानदार जीत के लिए फोन कर बधाई दी और उन्हें श्रीलंका के दौरे के लिए आमंत्रित किया.श्रीलंका भाजपा की जीत का स्वागत कर रहा है क्योंकि पिछले कुछ सालों में राजपक्षे सरकार के कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के साथ संबंध बिगड गए थे.
कांग्रेस सरकार ने श्रीलंका के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में दो प्रस्तावों का समर्थन किया था जबकि मार्च में अमेरिका द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर मतदान से दूर रही थी.वरिष्ठ टिप्पणीकार डी जयतिलक ने कहा कि राजपक्षे को मोदी के साथ करीबी दोस्ती की तरफ बढना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी-महिंदा :राजपक्षे: की दोस्ती संबंधों का आधार होगी.’’ जयतिलक ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अपेक्षा मोदी श्रीलंका को लेकर अधिक निर्णायक होंगे.