ब्रुसेल्स : यूरोपीय संघ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बेल्जियम के पूर्व प्रधानमंत्री ज्यां-लुक देहाने का निधन हो गया है. उनका 73 साल की उम्र में फ्रांस में निधन हुआ. उनकी फ्लेमिश क्रिश्यिचन डेमोक्रेट पार्टी ने आज बताया -‘‘ वे अपनी पत्नी और मित्रों के साथ छुटिटयां मनाने गये थे और गिरने से उनकी मृत्यु हो गयी.’’
प्रधानमंत्री एलिओ दि रुपो ने ट्वीट किये गये संदेश में कहा – ‘‘ हमारे देश ने एक असाधारण राजनेता खो दिया. उनके परिवार को सांत्वना. ’’ दहाने 1992 में देश के प्रधानमंत्री बने और करीब आठ साल तक उन्होंने विभिन्न गठबंधन सरकारों को एकजुट रखने के लिये काम किया. 1999 में खाद्य सुरक्षा घोटाले के कारण उनकी सत्ता गयी थी.