लंदन : महिला शिक्षा के लिए संघर्षरत पाकिस्तानी किशोरी मलाला यूसुफजई अपना पोर्ट्रेट नीलाम कर उससे मिलने वाला धन लडकियों और महिलाओं की शिक्षा ऐडवोकेसी पर केन्द्रित नाइजीरियाई परमार्थ संगठनों को देगी. ब्रिटेन के अग्रणी चित्रकार जोनाथन यिओ ने 2013 में मलाला का पोर्ट्रेट उस वक्त बनाया था जब महिला अधिकार कर्मी ने बर्मिंघम में स्कूल जाना शुरु किया था. मलाला अब बर्मिंघम में रहती हैं.
नीलामघर क्रिस्टीज ने 16 वर्षीया मलाला का यह पोर्ट्रेट नीलामी के लिए पेश किया है जिसमें उसे अपना होमवर्क पूरा करते दर्शाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि यह पोर्ट्रेट 60 से 80 हजार डालर में बिकेगा. मलाला ने कहा कि वह नीलामी से मिला सारा धन लडकियों और महिलाओं की शिक्षा ऐडवोकेसी पर केन्द्रित नाइजीरियाई परमार्थ संगठनों को देगी.
पिछले हफ्ते ‘मलाला फंड’ ने नाइजीरियाई संकट पर एक विशेष कोष शुरु किया. नाइजीरिया में आतंकवादी समूह बोको हराम ने 200 से ज्यादा लडकियों का अपहरण कर लिया है. मलाला ने कहा, ‘‘जब मैंने सुना कि आतंकवादियों ने 200 से ज्यादा लडकियों का अपहरण कर लिया है तो मैं स्तब्ध रह गई. मैं इन मासूम लडकियों (अपनी बहनों) के लिए बहुत फिक्रमंद हूं जिनका बस यही गुनाह था कि वह स्कूल जा रही थीं और शिक्षा पा रही थी.’’