वाशिंगटन : अमेरिका ने उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी द्वारा राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ ‘भद्दी एवं अपमानजनक’ नस्ली टिप्पणी की निंदा की है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया को उनकी नाटकीयता के लिए जाना जाता है, ये टिप्पणियां विशेष रुप से भद्दी एवं अपमानजनक हैं.’’
कैटलिन पिछले हफ्ते उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए द्वारा कोरियाई भाषा में प्रकाशित टिप्पणियों की ओर इशारा कर रही थीं जिनके बारे में वाशिंगटन पोस्ट ने कल खबर प्रकाशित की. वाशिंगटन पोस्ट के अनुवाद के अनुसार केसीएनए ने ओबामा के खिलाफ अपनी अपमानजनक नस्ली टिप्पणियों में उन्हें ‘संकर नस्ल’ का व्यक्ति बताया जिनके ‘खून का कुछ पता नहीं है’ और जिनका ‘शरीर बंदर की तरह’ है.
अमेरिकी समाचारपत्र के अनुसार टिप्पणी में कहा गया कि ‘‘ओबामा के लिए दुनिया के सबसे बडे अफ्रीकी प्राकृतिक चिडियाघर में बंदरों के समूह के साथ रहना और दर्शकों द्वारा फेंके जाने वाले रोटी के टुकडे चाटना सबसे सही होगा.’’ केसीएनए हाल के हफ्तों में अपनी आलोचनात्मक टिप्पणियां को नए स्तर पर ले गया है. इससे पहले भी समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पार्क ग्वेन-ह्ये और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी और साथ ही कहा था कि उत्तर कोरिया ‘व्यापक स्तर पर परमाणु युद्ध’ के लिए तैयार है.