दुनिया की सबसे लंबी लड़की विवाह बंधन में बंधने वाली है. ब्राजील की रहने वाली 18 वर्षीय मॉडल एलिसैनी दा क्रूज सिल्वा जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी दुल्हन बनने जा रही है. इस मॉडल की लंबाई 6 फुट 8 इंच है. सबसे मजेदार बात तो यह है कि उनके होने वाले दुल्हा फ्रांसिनाल्डो दा सिल्वा मात्र 5 फुट 4 इंच के हैं. दोनों के बीच करीब तीन साल से डेट चल रहा है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि दोनों ने एक साल पहले ब्राजील के सैलिनोपोलिस शहर में एक छोटा सा घर भी खरीद लिया है. उम्मीद की जा रही है कि दोनों जल्द ही घर में रहने लगेंगे. एलिसैनी जिगैन्टिज़म का शिकार हैं और इस लिए उनकी लंबाई असमान्य रुप से बढ़ गयी है. एलिसैनी किसी भी हाल में अपने लिए एक बच्चा चाहती हैं. यहां तक कि अगर वह मां नहीं बन पाती हैं तो वह बच्चा गोद ले लेंगी. दरअसल, उन्हें लगता है कि वह शायद प्रेग्नेंट न हो पाएं क्योंकि वह जिगैन्टिज़म का शिकार हैं. इन हालातों के बावजूद यह जोड़ा अपने भविष्य को लेकर काफी सकारात्मक हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी जिंदगी खुशियों से भरी होगी.